अंतरराष्ट्रीय

ग़ज़ा में कुपोषण से नौ और मौतें, भूख से मरने वालों की संख्या हुई 122, इनमें 88 बच्चे
25-Jul-2025 10:08 PM
ग़ज़ा में कुपोषण से नौ और मौतें, भूख से मरने वालों की संख्या हुई 122, इनमें 88 बच्चे

ग़ज़ा में हमास के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कुपोषण के कारण मरने वाले लोगों की संख्या के बारे में एक बयान जारी किया है.

हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में अकाल और कुपोषण के कारण नौ और मौतें दर्ज की गई हैं.

इसके साथ भोजन की कमी के कारण मरने वालों में 83 बच्चे हैं.

इस सप्ताह के आरंभ में, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा था कि ग़ज़ा की 21 लाख आबादी बुनियादी आपूर्ति की गंभीर कमी का सामना कर रही है, कुपोषण 'बढ़ रहा है' और ग़ज़ा में 'भुखमरी हर दरवाजे पर दस्तक दे रही है.' (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट