अंतरराष्ट्रीय

हमास के पास कोई सौदेबाज़ी का विकल्प नहीं : ट्रंप
25-Jul-2025 10:07 PM
हमास के पास कोई सौदेबाज़ी का विकल्प नहीं : ट्रंप

हमास और इसराइल के बीच युद्ध विराम वार्ता रुकने को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बयान आया है.

ट्रंप ने कहा है, ग़ज़ा को लेकर चल रही वार्ता के टूटने का कारण हमास का बंधकों को रिहा ना करना है.

ट्रंप ने कहा कि हमास जानता है कि उसके पास सौदेबाज़ी का कोई विकल्प नहीं है और जब उन्हें बिना किसी सुरक्षा के छोड़ दिया जाएगा तो उनका क्या होगा?

ट्रंप ने कहा, "अंतिम दस से 20 दिन सबसे ​कठिन होंगे." इसराइल को लेकर ट्रंप ने कहा, "उन्हें लड़ना होगा और बंधकों को वहां से निकालना होगा."

कुछ समय पहले ही इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यिामिन नेतन्याहू ने कहा था कि वह बंधकों को मुक्त कराने के लिए "वैकल्पिक विकल्पों पर विचार" कर रहे हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट