अंतरराष्ट्रीय

ग़ज़ा में हवाई मार्ग से सहायता सामग्री पहुंचाने की अनुमति दे सकता है इसराइल
25-Jul-2025 10:05 PM
ग़ज़ा में हवाई मार्ग से सहायता सामग्री पहुंचाने की अनुमति दे सकता है इसराइल

एक इसराइली सुरक्षा अधिकारी का कहना है कि आने वाले दिनों में ग़ज़ा में हवाई मार्ग से सहायता सामग्री गिराने की अनुमति दी जा सकती है.

इसराइली सेना रेडियो ने ये जानकारी दी है कि इसराइल कुछ देशों को आने वाले दिनों में सहायता सामग्री गिराने की अनुमति दे सकता है.

'द टाइम्स आफ़ इसराइल' के मुताबिक जॉर्डन और यूएई को सबसे पहले सहायता सामग्री पहुंचाने की अनुमति दी जा सकती है.

पिछले साल ग़ज़ा में ब्रिटेन, अमेरिका और जॉर्डन ने हवाई मार्ग से सहायता सामग्री पहुंचाई थी लेकिन इनके समुद्र में गिरने के कारण लोग इन्हें निकालने के लिए समुद्र में गए और डूब गए.

संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि ग़ज़ा अकाल के कगार पर है.

वहीं हवाई मार्ग से सहायता सामग्री को लेकर मानवीय संगठनों का कहना है कि यह तरीका बढ़ती ज़रूरतों को पूरा नहीं कर सकता है.

बीबीसी ने एक आरएएफ विमान से यात्रा की थी. इस विमान ने ग़ज़ा में 10 टन भोजन और पानी गिराया था लेकिन यह मात्रा एक ट्रक से पहुंचाई जाने वाली सहायता सामग्री से भी कम है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट