अंतरराष्ट्रीय

टेस्ला के शेयर में गिरावट के बीच ट्रंप ने मस्क की कार कंपनी का समर्थन किया
25-Jul-2025 9:48 AM
टेस्ला के शेयर में गिरावट के बीच ट्रंप ने मस्क की कार कंपनी का समर्थन किया

न्यूयॉर्क, 24 जुलाई। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बृहस्पतिवार को एलन मस्क की कार निर्माता कंपनी टेस्ला के शेयर की कीमतों में गिरावट के बीच सोशल मीडिया पर कंपनी का समर्थन किया।

ट्रंप और मस्क के बीच कुछ दिन पहले हुए सार्वजनिक विवाद के मद्देनजर अमेरिकी राष्ट्रपति का यह कदम चौंकाने वाला है। ट्रंप ने ‘ट्रुथ सोशल’ पर लिखा, "मैं चाहता हूं कि एलन और हमारे देश के सभी व्यवसाय फलें-फूलें।"

हालांकि, इस पोस्ट के बावजूद टेस्ला के शेयरों में गिरावट नहीं थम पाई, क्योंकि कंपनी ने एक और तिमाही में निराशाजनक वित्तीय नतीजे पेश किए और मस्क ने अगले साल कुछ संभावित "कठिन तिमाहियों" की चेतावनी दी।

ट्रंप ने पोस्ट में लिखा, "हर कोई कह रहा है कि मैं एलन की कंपनियों को अमेरिकी सरकार से मिलने वाली अगर सभी नहीं, तो कुछ बड़े पैमाने पर मिलने वाली सब्सिडी को छीनकर बर्बाद कर दूंगा। ऐसा नहीं है।’’

अमेरिकी राष्ट्रपति ने लिखा, "कंपनियां जितना बेहतर करेंगी, अमेरिका उतना ही बेहतर करेगा, और यह हम सबके हित में होगा।" (एपी)


अन्य पोस्ट