अंतरराष्ट्रीय

इसराइल और हमास के बीच युद्ध विराम समझौता अटका, इसराइल ने वापस बुलाई वार्ता टीम
25-Jul-2025 8:28 AM
इसराइल और हमास के बीच युद्ध विराम समझौता अटका, इसराइल ने वापस बुलाई वार्ता टीम

इसराइल और हमास के बीच युद्ध विराम समझौते को लेकर चल रही वार्ता स्थगित हो गई है. इसराइल ने युद्ध विराम को लेकर वार्ता करने वाली टीम को वापस इसराइल बुला लिया है.

इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने बताया है कि वह कतर से युद्ध विराम वार्ताकारों की अपनी टीम को वापस बुला रहा है.

प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा, "आज सुबह हमास की प्रतिक्रिया को देखते हुए आगे के परामर्श के लिए वार्ता दल को इसराइल वापस बुलाने का निर्णय लिया गया है."

"हम वार्ता में सफलता लाने के लिए कतर और मिस्र के मध्यस्थों और दूत विटकॉफ के प्रयासों की सराहना करते हैं."

इस महीने की शुरुआत में फ़लस्तीनी अधिकारियों ने बीबीसी को बताया था कि कतर में इसराइल और हमास के बीच ग़ज़ा में नए युद्धविराम और बंधक रिहाई समझौते पर बातचीत टूटने के कगार पर है.

दूसरी ओर, अमेरिका के मध्य पूर्व दूत स्टीव विटकॉफ आज इटली में हैं, जहां वे इसराइल और कतर के वरिष्ठ अधिकारियों से मिलकर इसराइल-हमास युद्धविराम की संभावना पर चर्चा करेंगे. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट