अंतरराष्ट्रीय

कोल्डप्ले कॉन्सर्ट से वायरल होने वालीं महिला अधिकारी ने भी दिया एस्ट्रोनॉमर कंपनी से इस्तीफ़ा
25-Jul-2025 8:22 AM
कोल्डप्ले कॉन्सर्ट से वायरल होने वालीं महिला अधिकारी ने भी दिया एस्ट्रोनॉमर कंपनी से इस्तीफ़ा

अमेरिका की एक टेक कंपनी की चीफ़ पीपल ऑफ़िसर ने इस्तीफ़ा दे दिया है. उनका इस्तीफ़ा कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में बड़े स्क्रीन पर कंपनी के सीईओ के साथ नज़र आने से छिड़े विवाद के बाद आया है.

कंपनी ने बीबीसी को एक बयान में बताया कि एस्ट्रोनॉमर की चीफ़ पीपल ऑफ़िसर क्रिस्टीन कैबट अब कंपनी में नहीं हैं और उन्होंने इस्तीफा दे दिया है.

क्रिस्टीन से पहले पूर्व सीईओ एंडी बायरन ने पिछले हफ़्ते इस्तीफ़ा दिया था. बायरन वही व्यक्ति हैं जिनके साथ स्टेडियम की बड़ी स्क्रीन पर क्रिस्टीन नज़र आई थीं.

हालांकि बीबीसी स्वतंत्र रूप से क्लिप में दिख रहे किसी भी व्यक्ति की पहचान की पुष्टि नहीं कर पाया है.

मैसाचुसेट्स के गिलेट स्टेडियम में आयोजित कोल्डप्ले कॉन्सर्ट के दौरान स्टेडियम की बड़ी स्क्रीन पर एक महिला और पुरुष एक-दूसरे को बाहों में लिए दिखे थे.

इसका वीडियो वायरल हो गया था. वीडियो में जैसे ही कैमरा उनके चेहरे पर ज़ूम करता है और उनकी तस्वीर हज़ारों दर्शकों को दिखती है. (bbc.com/hindi)

हालांकि, दोनों अचानक सिर झुकाकर कैमरे से बचने की कोशिश करते हुए भी दिखे.


अन्य पोस्ट