अंतरराष्ट्रीय

गाजा में जुलाई में कुपोषण से 40 से अधिक फलस्तीनियों की मौत हुई: स्वास्थ्य मंत्रालय
24-Jul-2025 9:00 PM
गाजा में जुलाई में कुपोषण से 40 से अधिक फलस्तीनियों की मौत हुई: स्वास्थ्य मंत्रालय

तेल अवीव, 24 जुलाई। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि इस महीने कुपोषण से 48 फलस्तीनियों की मौत हुई है।

मंत्रालय ने कहा कि 2025 में अब तक 59 फलस्तीनियों की कुपोषण से मौत हो चुकी है, जबकि 2024 में यह संख्या 50 थी। साल 2023 में सात अक्टूबर को दक्षिणी इजराइल में हुए हमले के जवाब में गाजा पर इजराइली हमले के बाद कुपोषण से चार लोगों की मौत हुई थी।

शिफा अस्पताल ने बताया कि बुधवार को एक पुरुष और एक महिला की कुपोषण से मौत हो गई।

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 2023 तक गाजा में कुपोषण से मरने वाले 113 लोगों में से 81 बच्चे हैं। (एपी)


अन्य पोस्ट