अंतरराष्ट्रीय

थाईलैंड और कंबोडिया के सैनिकों के बीच गोलीबारी जारी, दोनों ने एक-दूसरे पर लगाए ये आरोप
24-Jul-2025 11:52 AM
थाईलैंड और कंबोडिया के सैनिकों के बीच गोलीबारी जारी, दोनों ने एक-दूसरे पर लगाए ये आरोप

थाईलैंड-कंबोडिया सीमा पर झड़पें होने की ख़बर है, जहां सुबह से ही सैनिकों के बीच गोलीबारी हो रही है.

दोनों ही पक्षों ने एक-दूसरे पर पहली गोली चलाने का आरोप लगाया है.

यह घटना ऐसे समय में हुई है जब एक दिन पहले सीमा पर एक लैंडमाइन विस्फोट में एक थाई सैनिक के घायल होने की घटना सामने आई थी, जिसके बाद थाईलैंड ने कंबोडिया से अपने राजदूत को वापस बुला लिया था.

थाई सेना का कहना है कि उनके कम से कम दो सैनिक और तीन नागरिक घायल हुए हैं.

थाई दूतावास ने सीमा पर संघर्ष के बीच थाई नागरिकों से कंबोडिया छोड़ने की अपील की है.

थाईलैंड के शिक्षा मंत्रालय ने थाईलैंड के सुरीन प्रांत में विवादित सीमा के पास के सभी स्कूलों को बंद कर दिया है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट