अंतरराष्ट्रीय

कोलंबिया यूनिवर्सिटी ने अमेरिकी प्रशासन को 200 मिलियन डॉलर (करीब 172 करोड़ रुपये) का भुगतान करने पर सहमति जताई है.
यूनिवर्सिटी को अपने यहूदी छात्रों की सुरक्षा करने में विफल रहने के आरोप में ये भुगतान करना पड़ रहा है.
यह समझौता राशि संघीय सरकार को तीन वर्षों में दी जाएगी, जिसकी घोषणा यूनिवर्सिटी की ओर से एक बयान में की गई है और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर इसकी पुष्टि की.
इसके बदले में सरकार ने मार्च में जिन 400 मिलियन डॉलर की अनुदान राशि को रोका या ख़त्म किया था, उनमें से कुछ को वापस देने पर सहमति जताई है.
कोलंबिया यूनिवर्सिटी पहली ऐसी यूनिवर्सिटी थी जिसे ट्रंप प्रशासन ने निशाना बनाया. उस पर आरोप था कि पिछले साल न्यूयॉर्क कैंपस में हुए विरोध प्रदर्शन में यहूदी-विरोधी घटनाओं को रोकने में वह नाकाम रही.
हालांकि मार्च में यूनिवर्सिटी पहले ही व्हाइट हाउस की कुछ शर्तें मान चुकी थी. (bbc.com/hindi)