अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने टी20 सिरीज़ में उनके देश को हराने वाली बांग्लादेश टीम को बधाई दी है.
उन्होंने कहा कि वह पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की भी उनके 'ऊर्जावान' प्रदर्शन के लिए सराहना की.बांग्लादेश ने तीन टी20 मैचों की सिरीज़ के शुरुआती दो मुक़ाबले जीतकर सिरीज़ भी अपने नाम कर ली है.
बांग्लादेश ने इससे पहले 16 जुलाई को श्रीलंका के ख़िलाफ़ खत्म हुई टी20 सिरीज़ में भी जीत हासिल की थी.22 जुलाई को खेले गए दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मुक़ाबले में बांग्लादेश ने भारत को 8 रनों ने अंतर से हरा दिया था.
बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 133 रन बनाए थे, जबकि जवाब में पाकिस्तान की टीम 19.2 ओवरों में सिर्फ़ 125 रन ही बना सकी.शहबाज़ शरीफ़ ने एक्स पर सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, "हार और जीत खेल का हिस्सा हैं, और स्पोर्ट्समैनशिप की यही सच्ची भावना है. उम्मीद करनी चाहिए कि दोनों देशों के बीच खेल का ये रिश्ता जारी रहेगा और लोगों को आपस में जोड़ेगा." (bbc.com/hindi)