अंतरराष्ट्रीय

पांच साल बाद चीनी पर्यटकों को वीजा देगा भारत
24-Jul-2025 9:09 AM
पांच साल बाद चीनी पर्यटकों को वीजा देगा भारत

भारत पांच साल बाद चीनी पर्यटकों को वीजा देगा.

बीजिंग स्थित भारतीय दूतावास ने जानकारी दी कि वीजा देने की शुरुआत गुरुवार यानी 24 जुलाई से होगी.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक भारत 24 जुलाई से चीनी नागरिकों के लिए पर्यटक वीजा शुरू कर रहा है.

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने भारत के इस फ़ैसले पर खुशी जाहिर की है.

उन्होंने लिखा है, "भारत चीनी पर्यटकों को फिर से वीजा देने जा रहा है. यह एक सकरात्मक कदम है. दोनों देशों में आवाजाही काफ़ी फ़ायदेमंद होगी."

"दोनों देशों के बीच पर्यटन सुविधा बेहतर करने के लिए चीन भारत के साथ लगातार संपर्क और बातचीत कर रहा है."

साल 2020 में गलवान में हुए घटनाक्रम के बाद दोनों देशों के रिश्तों में काफ़ी तल्खी आ गई थी. इसके बाद दोनों ही देशों की तरफ़ से एक-दूसरे पर कई पाबंदियां लगा दी गई थी.

दोनों देशों के बीच रिश्ते सुधरने पर जुलाई 2025 में पांच साल बाद कैलाश मानसरोवर यात्रा शुरू हुई.

पिछले साल अक्तूबर में रूस के कज़ान में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच पांच साल बाद औपचारिक बातचीत हुई. इसके बाद द्विपक्षीय संबंधों में सुधार शुरू हुआ है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट