अंतरराष्ट्रीय

अमेरिकी बीफ़ पर 2003 से लगा आयात प्रतिबंध हटाएगा ऑस्ट्रेलिया
24-Jul-2025 8:44 AM
अमेरिकी बीफ़ पर 2003 से लगा आयात प्रतिबंध हटाएगा ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया ने बीफ़ इंपोर्ट (गाय का मांस) को लेकर एक फ़ैसला लिया है. वह अमेरिका से बीफ़ के आयात पर प्रतिबंध हटाने जा रहा है.

बताया जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया के इस फ़ैसले के पीछे ट्रंप प्रशासन की नाराज़गी थी, जो कि ट्रेड डील में एक बाधा बन रही थी.

2003 से अमेरिका का बीफ़ ऑस्ट्रेलिया में लगभग पूरी तरह से बैन है. उस समय "मैड काउ डिज़ीज़" नाम की बीमारी फैल गई थी.

ऑस्ट्रेलिया में दुनिया के सबसे सख़्त बायोसिक्योरिटी (जैव सुरक्षा) कानून हैं, इसलिए यह रोक लगाई गई थी.

अप्रैल में जब व्हाइट हाउस ऑस्ट्रेलिया पर टैरिफ़ की बात कह रहा था तब उस समय अमेरिका ने इन प्रतिबंधों का हवाला दिया था.

हालांकि ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने इस बात से इनकार किया है कि इस फ़ैसले का ट्रेड विवाद से कुछ लेना-देना है.

सरकार का कहना है कि यह फ़ैसला एक दशक लंबी जांच के बाद लिया गया, जिसमें पाया गया कि अमेरिका ने बीफ़ की सुरक्षा से जुड़े नियमों में सुधार किया है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट