अंतरराष्ट्रीय

वाशिंगटन, 23 जुलाई। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ इजराइल और हमास के बीच युद्धविराम की कोशिशों को आगे बढ़ाने के लिए पश्चिम एशिया की यात्रा करेंगे। अमेरिका के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।
मंत्रालय की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने संवाददाताओं को बताया कि विटकॉफ इस क्षेत्र में इस ‘‘दृढ़ आशा’’ के साथ जा रहे हैं कि अमेरिका युद्धविराम समझौते के साथ-साथ सहायता वितरण के लिए एक नया मानवीय गलियारा भी स्थापित कर सकेगा।
ब्रूस ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हमें कुछ अच्छी खबरें मिल सकती हैं, लेकिन जैसा कि हम जानते हैं, यह लगातार बदलती स्थिति है।’’
ब्रूस ने यह नहीं बताया कि विटकॉफ कहां जा रहे हैं या उन्होंने क्या योजना बनाई है।
अमेरिका के तीन अधिकारियों ने अपनी पहचान गोपनीय रखे जाने की शर्त पर बताया कि विटकॉफ इस सप्ताह गाजा और युद्धविराम के प्रयासों सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने के लिए यूरोप की यात्रा कर रहे हैं, लेकिन उनके पास विटकॉफ की पश्चिम एशिया की यात्रा के बारे में कोई जानकारी नहीं है। (एपी)