अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका-जापान व्यापार समझौते की ट्रंप की घोषणा के बाद जापान के निक्केई में उछाल, कार कंपनियों के शेयर चढ़े
23-Jul-2025 9:06 AM
अमेरिका-जापान व्यापार समझौते की ट्रंप की घोषणा के बाद जापान के निक्केई में उछाल, कार कंपनियों के शेयर चढ़े

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा अमेरिका-जापान व्यापार समझौते की घोषणा के बाद जापान के निक्केई 225 इंडेक्स में शुरुआती कारोबार के दौरान 2.5 प्रतिशत से अधिक की बढ़त दर्ज की गई.

टोयोटा, निसान और होंडा जैसी प्रमुख कार कंपनियों के शेयरों में भी उछाल देखने को मिला.

जापान के मीडिया संस्थान एनएचके की रिपोर्ट के अनुसार, समझौते के तहत जापानी कार निर्माताओं पर अमेरिका में लगने वाले मौजूदा टैरिफ़ में कटौती की जाएगी.

इसकी पुष्टि करते हुए जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा ने कहा है कि अब जापानी कार कंपनियों को अमेरिका में निर्यात पर 15 प्रतिशत टैरिफ़ देना होगा, जो पहले 25 प्रतिशत था.

कुछ देर पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा कि प्रस्तावित समझौते के तहत जापान अमेरिका में 550 अरब डॉलर का निवेश करेगा और 15 प्रतिशत पारस्परिक शुल्क देगा.

उन्होंने कहा कि जापान, अमेरिका के सबसे बड़े व्यापारिक साझेदारों में से एक है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट