अंतरराष्ट्रीय

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि अमेरिका और जापान एक बड़े व्यापार समझौते पर सहमत हुए हैं.
जापान, अमेरिका के सबसे बड़े व्यापारिक साझेदारों में से एक है.
डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा है कि प्रस्तावित समझौते के तहत जापान अमेरिका में 550 अरब डॉलर का निवेश करेगा और 15 फ़ीसदी पारस्परिक शुल्क (रेसिप्रोकल टैरिफ़) देगा.
उन्होंने बताया है कि जापान अपनी अर्थव्यवस्था को अमेरिकी सामान के लिए खोलेगा. इनमें कार, ट्रक, चावल और कुछ कृषि उत्पाद शामिल हैं.
हालाँकि, जापान ने अमेरिका के साथ समझौता होने की पुष्टि अभी तक नहीं की है. बीबीसी ने अमेरिका में स्थित जापान के दूतावास से संपर्क किया है, लेकिन अभी कोई जवाब नहीं आया है.
डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में मंगलवार को कहा, "मैंने इतिहास के सबसे बड़े व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. यह शायद जापान के साथ सबसे बड़ा समझौता है."
हाल ही में ट्रंप ने चेतावनी दी थी कि अगर एक अगस्त से पहले जापान के साथ समझौता नहीं होता तो उस पर 25 फ़ीसदी टैरिफ़ लगाया जाएगा. (bbc.com/hindi)