अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका से अल साल्वाडोर भेजे गए प्रवासियों के साथ कथित दुर्व्यवहार की जांच कर रहा वेनेजुएला
22-Jul-2025 10:01 AM
अमेरिका से अल साल्वाडोर भेजे गए प्रवासियों के साथ कथित दुर्व्यवहार की जांच कर रहा वेनेजुएला

काराकस, 22 जुलाई। वेनेजुएला उसके प्रवासियों के खिलाफ कथित दुर्व्यवहार और उनके मानवाधिकार उल्लंघन को लेकर अल साल्वाडोर के राष्ट्रपति नायब बुकेले के खिलाफ जांच कर रहा है।

अमेरिका द्वारा निर्वासित किए जाने के बाद इन प्रवासियों को अल साल्वाडोर की कड़ी सुरक्षा वाली एक जेल में कई महीनों तक हिरासत में रखा गया।

वेनेजुएला के अटॉर्नी जनरल तारेक विलियम साब ने कहा कि कुछ प्रवासियों ने वेनेजुएला के अधिकारियों को उनके साथ हुए कथित दुर्व्यवहार की जानकारी दी जिसके बाद उनके कार्यालय ने जांच शुरू करने का फैसला किया।

उन्होंने बताया कि जांच में अल साल्वाडोर के न्याय मंत्री गुस्तावो विलाटोरो और जेल व्यवस्था के प्रमुख ओसिरिस लूना भी शामिल हैं।

मार्च से अब तक 250 से अधिक प्रवासियों को आतंकवाद कारावास केंद्र या सीईसीओटी नामक एक विशाल जेल में रखा गया है। इस जेल को बुकेले के युद्ध में कथित गिरोह सदस्यों को रखने के लिए बनाया गया था।

अल साल्वाडोर ने इन प्रवासियों को वेनेजुएला में जेल में बंद 10 अमेरिकी नागरिकों के बदले में और तीन देशों के समझौते के तहत शुक्रवार को रिहा किया।

बुकेले के कार्यालय ने इस मामले में कोई टिप्पणी नहीं दी है। (एपी)


अन्य पोस्ट