अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका के 'द रेज़िस्टेंस फ़्रंट' (टीआरएफ़) को 'विदेशी आतंकवादी संगठन' घोषित करने पर चीन ने प्रतिक्रिया दी है.
चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने कहा कि चीन सभी तरह के आतंकवाद का कड़ा विरोध करता है.
उन्होंने कहा, "चीन सभी तरह के आतंकवाद का दृढ़ता से विरोध करता है. चीन 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता है."
"चीन पड़ोसी देशों से आतंकवाद के ख़िलाफ़ सहयोग बढ़ाने की अपील करता है. चीन संयुक्त रूप से क्षेत्रीय सुरक्षा और स्थिरता बनाए रखने का आह्वान भी करता है."
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए चरमपंथी हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी.
विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने सात मई को एक प्रेस ब्रीफ़िंग के दौरान टीआरएफ़ को पहलगाम हमले का ज़िम्मेदार ठहराया था.
वहीं अमेरिका के 'द रेज़िस्टेंस फ़्रंट' (टीआरएफ़) को 'विदेशी आतंकवादी संगठन' घोषित किए जाने के फ़ैसले का भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को स्वागत किया. (bbc.com/hindi)