अंतरराष्ट्रीय

सीरियन ऑब्ज़र्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स (एसओएचआर) के मुताबिक, दक्षिण सीरिया में हाल ही में हुई हिंसा में 594 लोगों की मौत हो चुकी है.
ब्रिटेन स्थित संगठन ने कहा है कि रविवार से शुरू हुई इस हिंसा में अत्यधिक क्रूरता देखी गई है.
एसओएचआर ने गुरुवार शाम को कहा है कि इस हिंसा में द्रूज़ समुदाय के 300 लोगों की जान गई है. इनमें 146 लड़ाके और 154 नागरिक हैं.
एसओएचआर के मुताबिक, 154 नागरिकों में से 83 लोगों को सरकारी बलों ने बिना किसी मुकदमे के तुरंत मार डाला.
संगठन ने बताया है कि 18 बद्दू लड़ाके और 257 सरकारी कर्मियों को मार डाला गया. द्रूज़ लड़ाकों ने बद्दू समुदाय से आने वाले तीन नागरिकों को बिना किसी मुकदमे के मार दिया.
इसके अलावा, अन्य 15 सरकारी कर्मी इसराइली हवाई हमले में मारे गए हैं. इसराइल ने कहा है कि यह हमला उसने द्रूज़ समुदाय की रक्षा के लिए किया.
बीबीसी अभी एसओएचआर के आँकड़ों की पुष्टि नहीं कर सका है. (bbc.com/hindi)