अंतरराष्ट्रीय

सीरिया पर इसराइली हमले के बाद अमेरिका ने कहा, 'हिंसा ख़त्म करने पर बनी है सहमति'
17-Jul-2025 8:45 AM
सीरिया पर इसराइली हमले के बाद अमेरिका ने कहा, 'हिंसा ख़त्म करने पर बनी है सहमति'

इसराइली सेना ने बुधवार को सीरिया की राजधानी दमिश्क स्थित रक्षा मंत्रालय और दक्षिणी सीरिया में सरकारी बलों पर हमला किया.

इसी दौरान ड्रूज़ बहुल प्रांत में सांप्रदायिक हिंसा चौथे दिन भी जारी रही.

इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने कहा, "हम अपने ड्रूज़ भाइयों को बचाने और सीरिया में हथियारबंद गिरोहों को ख़त्म करने के लिए काम कर रहे हैं."

सीरियाई विदेश मंत्रालय ने इसराइल पर 'धोखेबाज़ी से की गई आक्रामकता' का आरोप लगाया.

हिंसा का दौर

आदिवासी बद्दू और ड्रूज़ मिलिशिया के बीच हुए संघर्ष में अब तक 300 लोगों की जान जा चुकी है.

अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा है कि वह दक्षिण सीरिया में हो रही हिंसा से 'बहुत चिंतित' हैं, लेकिन उन्होंने भरोसा जताया है कि हिंसा जल्द ही ख़त्म हो जाएगी.

उन्होंने देर रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, "हमने कुछ खास क़दमों को लेकर सहमति बनाई है. ये कदम इस परेशान करने वाली और भयावह स्थिति को आज रात खत्म कर देंगे."

सीरिया के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि वह 'मौजूदा संकट का शांतिपूर्ण समाधान निकालने' के लिए अमेरिका के प्रयास का स्वागत करता है.

अब तक इसराइल ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट