अंतरराष्ट्रीय

बांग्लादेश: गोपालगंज में हुई हिंसा में चार लोगों की मौत, शहर में कर्फ्यू
17-Jul-2025 8:44 AM
बांग्लादेश: गोपालगंज में हुई हिंसा में चार लोगों की मौत, शहर में कर्फ्यू

बांग्लादेश के गोपालगंज में बुधवार को नेशनल सिटिजन पार्टी (एनसीपी) की रैली में हुई हिंसा में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई है.

बीबीसी बांग्ला के मुताबिक अंतरिम सरकार ने बयान जारी कर कहा है कि हिंसा में जो भी शामिल होगा, उसके ख़िलाफ़ कानून के तहत कार्रवाई होगी.

वहीं, एनसीपी के संयोजक नाहिद इस्लाम ने हिंसा में शामिल लोगों को 24 घंटों में गिरफ्तार करने की मांग की है.

एनसीपी ने घोषणा की है कि गुरुवार को देशभर में उनका विरोध प्रदर्शन होगा.

स्थिति को देखते हुए गोपालगंज में गुरुवार की शाम 6 बजे तक कर्फ्यू लगा दिया गया है. शहर में सुरक्षाकर्मी गश्त लगा रहे हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट