अंतरराष्ट्रीय

मॉस्को पर हमले के बारे में डोनाल्ड ट्रंप ने अब क्या कहा
16-Jul-2025 9:59 AM
मॉस्को पर हमले के बारे में डोनाल्ड ट्रंप ने अब क्या कहा

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि यूक्रेन को मॉस्को पर हमला नहीं करना चाहिए.

ट्रंप का ये बयान ऐसे समय में आया है जब फ़ाइनेंशियल टाइम्स की एक रिपोर्ट में दावा गया था कि ट्रंप ने चार जुलाई को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की को रूस की राजधानी मॉस्को पर हमले तेज़ करने को कहा था.

फ़ाइनेंशियल टाइम्स ने रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा था कि ट्रंप ने यह भी पूछा था कि अगर अमेरिका यूक्रेन को लंबी दूरी तक मार करने वाले हथियार देगा तो क्या वह मॉस्को पर हमला कर सकता है.

ट्रंप ने सोमवार को यूक्रेन को हथियार देने की योजना का एलान किया था और चेतावनी दी कि अगर 50 दिनों में युद्धविराम नहीं हुआ, तो रूस पर भारी टैक्स (टैरिफ़) लगाए जाएंगे. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट