अंतरराष्ट्रीय

एक गुप्त योजना के तहत हज़ारों अफ़गान नागरिक ब्रिटेन पहुंचे. एक ब्रिटिश अधिकारी के अनजाने में इन अफ़गान नागरिकों का डेटा लीक कर दिए जाने के बाद ये बात सामने आई.
फरवरी 2022 में अफ़गानिस्तान में तालिबान के सत्ता में आने के बाद ब्रिटेन जाने के लिए आवेदन करने वाले लगभग 19 हजार लोगों की निजी जानकारी लीक हो गई है.
ब्रिटेन की पिछली सरकार को अगस्त 2023 में इस लीक के बारे में पता चला. इसके नौ महीने बाद एक नई पुनर्वास योजना बनाई गई.
इस योजना के तहत 4,500 अफ़गान नागरिक ब्रिटेन पहुंच चुके हैं. 600 और लोगों और उनके परिवारों का अभी ब्रिटेन पहुंचना बाकी है.
लीक और पुनर्वास योजना के अस्तित्व को तीन साल से अधिक समय तक गुप्त रखा गया था.
इस बड़े डेटा उल्लंघन और इसके परिणामस्वरूप ब्रिटेन में रहने का अधिकार प्राप्त करने वाले अफगानियों की संख्या का ब्यौरा मंगलवार को सार्वजनिक किया गया.
इस लीक में उन लोगों के नाम, कॉन्टेक्ट और कुछ पारिवारिक जानकारी शामिल थी जिन्हें तालिबान से संभावित रूप से खतरा था. (bbc.com/hindi)