अंतरराष्ट्रीय

युद्धविराम करने को लेकर ट्रंप की चेतावनी पर रूस ने क्या कहा?
16-Jul-2025 8:42 AM
युद्धविराम करने को लेकर ट्रंप की चेतावनी पर रूस ने क्या कहा?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की '50 दिनों में युद्धविराम नहीं हुआ तो रूस पर भारी टैक्स (टैरिफ़) लगाने वाली' टिप्पणी पर रूसी विदेश मंत्री ने प्रतिक्रिया दी है.

रूस की सरकारी न्यूज़ एजेंसी तास के मुताबिक़, विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने कहा है कि रूस यह जानना चाहेगा कि 50 दिन का समय देने से ट्रंप का क्या मतलब है.

उन्होंने कहा, "50 दिनों वाले इस बयान के पीछे का क्या अर्थ है. इससे पहले भी 24 घंटे और 100 दिन की डेडलाइन दी गई थीं. हमने यह सब देखा है और वास्तव में अमेरिकी राष्ट्रपति की मंशा को समझना चाहेंगे."

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही चेतावनी दी है कि अगर 50 दिनों में युद्धविराम नहीं हुआ तो रूस पर भारी टैरिफ़ लगाए जाएंगे.

लावरोफ़ ने दावा किया है कि ट्रंप पर यूरोपीय संघ और नेटो का दबाव है. यूरोपीय संघ और नेटो यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की की मांगों का समर्थन कर रहे हैं और उसे लगातार हथियार दे रहे हैं. इसका खामियाजा पश्चिमी देशों के टैक्सपेयर को बढ़ते नुक़सान के रूप में भुगतना पड़ रहा है.

लावरोफ़ ने कहा है कि रूस पहले से ही ‘अभूतपूर्व प्रतिबंधों’ का सामना कर रहा है. उन्होंने किसी भी नए प्रतिबंध से निपटने का भरोसा जताया है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट