अंतरराष्ट्रीय

ट्रंप ने ब्राज़ील पर अमेरिकी टेक कंपनियों को निशाना बनाने का आरोप लगाया, 50% टैरिफ़ की चेतावनी दी
10-Jul-2025 8:38 AM
ट्रंप ने ब्राज़ील पर अमेरिकी टेक कंपनियों को निशाना बनाने का आरोप लगाया, 50% टैरिफ़ की चेतावनी दी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक अगस्त से ब्राज़ील पर 50 फ़ीसदी टैरिफ़ लगाने की घोषणा की है.

उन्होंने ट्रुथ सोशल पर इस बारे में एक पत्र भी साझा किया है. इस पत्र में ट्रंप ने ब्राज़ील पर अमेरिकी टेक कंपनियों पर 'हमले' करने का आरोप लगाया है.

ट्रंप ने ब्राज़ील सरकार पर पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो की 'जासूसी' करने का भी आरोप लगाया है. गौरतलब है कि बोल्सोनारो पर ब्राज़ील में 2022 में हुए आम चुनावों के नतीजों को पलटने का आरोप है. इस समय उनपर इसी मामले में एक मुकदमा चल रहा है.

ट्रंप की घोषणा के बाद ब्राज़ील के राष्ट्रपति लुईस इनासियो लूला दा सिल्वा ने कहा कि अमेरिका के टैरिफ़ के ख़िलाफ़ वह भी टैरिफ़ लगाएंगे.

उन्होंने कहा कि उनका देश न्यायिक प्रणाली में किसी भी प्रकार का हस्तक्षेप स्वीकार नहीं करेगा.

लूला पहले भी बोल्सोनारो के ख़िलाफ़ चल रहे मुकदमे पर टिप्पणी कर चुके हैं.

उन्होंने कहा था कि ब्राज़ील किसी का भी 'हस्तक्षेप' स्वीकार नहीं करेगा और 'कोई भी कानून से ऊपर नहीं है.' (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट