अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान में ऑनलाइन ठगी में शामिल 71 विदेशी नागरिक गिरफ्तार
09-Jul-2025 8:42 PM
पाकिस्तान में ऑनलाइन ठगी में शामिल 71 विदेशी नागरिक गिरफ्तार

(एम जुल्करनैन)

लाहौर, 9 जुलाई। पाकिस्तानी अधिकारियों ने एक बड़े ऑनलाइन धोखाधड़ी मामले में 48 चीनी नागरिकों समेत 71 विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

राष्ट्रीय साइबर अपराध जांच एजेंसी ने मंगलवार को लाहौर से लगभग 130 किलोमीटर दूर पंजाब प्रांत के फैसलाबाद शहर में एक कॉल सेंटर पर छापा मारा और 150 लोगों को हिरासत में लिया।

अधिकारी ने बताया कि संदिग्धों में चीन, नाइजीरिया, फिलीपीन, श्रीलंका, बांग्लादेश, जिम्बाब्वे और म्यांमा के नागरिक शामिल हैं। गिरफ्तार किए गए लोगों में चीन के 44 पुरुष और चार महिलाएं, नाइजीरिया के तीन पुरुष और पांच महिलाओं समेत अन्य देशों के नागरिक हैं।

अधिकारी के अनुसार, ये विदेशी कथित तौर पर बैंकिंग सिस्टम हैक करने और विभिन्न साइबर अपराधों में शामिल थे। यह कॉल सेंटर पोंजी योजनाओं से भी जुड़ा था, जिसमें पीड़ितों से लाखों रुपये की ठगी की गई थी। कॉल सेंटर कथित तौर पर एक पूर्व वरिष्ठ सरकारी अधिकारी का था।

छापेमारी के दौरान अधिकारियों ने बड़ी संख्या में लैपटॉप और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए।

इस सिलसिले में इलेक्ट्रॉनिक अपराध रोकथाम अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामले दर्ज किए गए हैं। (भाषा)


अन्य पोस्ट