अंतरराष्ट्रीय
लाल सागर में मालवाहक जहाज पर हमला, चालक दल के दो सदस्यों की मौत
09-Jul-2025 11:32 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
यमन के तट के पास लाल सागर में हुए हमले में लाइबेरियाई ध्वज वाले मालवाहक जहाज इटरनिटी सी पर हमला हुआ, जिसमें चालक दल के दो सदस्यों की मौत हो गई है.
'अंतरराष्ट्रीय समुद्री संगठन' में लाइबेरिया के प्रतिनिधि ने बताया कि इस जहाज पर भयंकर हमला किया गया, जिसमें दो नाविक मारे गए.
यूके मैरीटाइम ट्रेड ऑपरेशन्स एजेंसी ने जानकारी दी कि जहाज को छोटी नावों से दागे गए रॉकेट-प्रोपेल्ड ग्रेनेडों (आरपीजी) से नुकसान पहुंचा है. हमले के बाद जहाज समुद्र में झुक गया है.
रॉयटर्स के अनुसार, जहाज इटरनिटी सी के चालक दल में कुल 22 सदस्य हैं, जिनमें 11 फिलीपींस से और एक रूस से है.
अब तक किसी भी गुट ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे