ताजा खबर

टेक्सास में सीमा सुरक्षा अधिकारी पर हमला, जवाबी कार्रवाई में हमलावर की मौत
08-Jul-2025 8:34 AM
टेक्सास में सीमा सुरक्षा अधिकारी पर हमला, जवाबी कार्रवाई में हमलावर की मौत

डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी (डीएचएस) ने बताया कि सोमवार सुबह टेक्सास में सीमा गश्ती केंद्र पर गोलीबारी करने वाले एक शख्स की जवाबी कार्रवाई में मौत हो गई.

पुलिस ने बताया कि हमलावर के पास एक राइफल और अन्य हथियार थे. इस हमले में दो अधिकारी और एक अन्य कर्मचारी घायल हुए.

अधिकारियों ने तीनों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. गोलीबारी की यह घटना अमेरिका-मैक्सिको सीमा के पास टेक्सास के मैकलेन में हुई.

मैकलेन पुलिस ने संदिग्ध की पहचान 27 वर्षीय रयान लुईस मोस्केडा के रूप में की. पुलिस ने बताया कि संदिग्ध का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं था और वह मिशिगन का निवासी था. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट