अंतरराष्ट्रीय

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फ़ेडरल रिजर्व बैंक के प्रमुख जेरोम पॉवेल को तत्काल प्रभाव से पद छोड़ने के लिए कहा है.
ट्रंप ने अपने सोशल प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर एक पोस्ट में कहा , "'टू लेट' उन्हें तुरंत इस्तीफ़ा दे देना चाहिए!!!"
ट्रंप ने अपने पहले कार्यकाल के दौरान पॉवेल को फेडरल रिजर्व बैंक के अध्यक्ष के रूप में नामित किया था.
ट्रंप ब्याज़ दरों में कटौती नहीं करने के लिए पॉवेल की कई बार बार आलोचना कर चुके हैं.
यह बात स्पष्ट नहीं है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पास उन्हें पद से हटाने का अधिकार है या नहीं.
राष्ट्रपति ने पॉवेल की लगातार आलोचना करने के बाद भी इस साल की शुरुआत में कहा था कि उनका " पॉवेल को बर्खास्त करने का कोई इरादा नहीं है."
ट्रंप चाहते हैं कि आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए फ़ेडरल रिज़र्व बैंक ब्याज दरें कम करे. वहीं पॉवेल ने मंगलवार को कहा कि यदि ट्रंप की टैरिफ़ नीतियों का असर अर्थव्यवस्था पर असर न पड़ता तो केंद्रीय बैंक पहले ही ब्याज दरों में कटौती कर चुका होता. (bbc.com/hindi)