अंतरराष्ट्रीय

ईरान के फोर्दो परमाणु ठिकाने की नई सैटेलाइट इमेज से क्या पता चला?
03-Jul-2025 9:24 AM
ईरान के फोर्दो परमाणु ठिकाने की नई सैटेलाइट इमेज से क्या पता चला?

बीबीसी को ईरान के फोर्दो परमाणु ठिकाने की मैक्सार टेक्नोलॉजीज से नई तस्वीरें मिली हैं.

मैक्सार टेक्नोलॉजीज का सैटेलाइट मंगलवार को ईरान के इस परमाणु ठिकाने के ऊपर से गुजरा. फोर्दो ईरान के उन तीन परमाणु ठिकानों में से एक है जिस पर हाल ही में अमेरिका ने बमबारी की थी.

सैटेलाइट तस्वीरों से मालूम चलता है कि फोर्दो परमाणु ठिकाने पर बमबारी से बने गड्ढों के पास मशीनें काम कर रही हैं.

तस्वीरों में एक क्रेन की छाया साफ तौर पर दिखाई दे रही है. ये क्रेन उस जगह पर काम करती दिख रही है जो बमबारी से प्रभावित हुई.

ऐसा भी मालूम चलता है कि परमाणु ठिकाने के पूर्वी हिस्से में एक नई सड़क भी बन गई है.

विज्ञान और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा संस्थान के परमाणु हथियार विशेषज्ञ डेविड अलब्राइट ने तस्वीरों का विश्लेषण किया है.

उन्होंने कहा, "अभी शायद परमाणु ठिकाने पर केवल नुकसान का आकलन किया जा रहा है. इसके बाद हो सकता है सफाई और मरम्मत की जाए." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट