अंतरराष्ट्रीय

बांग्लादेश में एक महिला के यौन उत्पीड़न का वीडियो वायरल होने के बाद देशभर में भारी गुस्सा और हंगामा मच गया है.
स्थानीय मीडिया के साथ इंटरव्यू में महिला ने बताया कि पिछले गुरुवार को उसके पिता के घर पर उसके साथ बलात्कार किया गया. शेयर किए जा रहे वीडियो में घटनास्थल पर कई लोग दिखाई दे रहे हैं.
पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ़्तार किया है, इनमें वो अभियुक्त भी शामिल है जिस पर रेप का आरोप है. अधिकारियों ने कहा है कि वे इस मामले की जांच 'पूरी गंभीरता से' करेंगे.
वीडियो के वायरल होने के बाद सप्ताहांत में पूरे देश में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए और कई मानवाधिकार संगठनों ने इसमें शामिल लोगों को कड़ी सज़ा देने की मांग की है.
पुलिस के मुताबिक़, महिला बांग्लादेश के कुमिला ज़िले में अपने पिता के घर गई थी, तभी एक पड़ोसी ने घर में घुसकर उस पर हमला कर दिया.
हिंदू अल्पसंख्यक समुदाय से आने वाली महिला ने कई स्थानीय मीडिया को दिए इंटरव्यू में कहा कि आरोपी 'बुरी नीयत से घर में घुसे और उन्हें प्रताड़ित किया'.
पुलिस ने मुख्य संदिग्ध का नाम फज़ोर अली बताया है और कहा है कि घटना की रात लोगों ने अभियुक्त की पिटाई की, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
पुलिस ने बताया कि रेप अभियुक्त के हाथ और पैर में चोटें आईं, जिसके कारण वह रविवार को अदालत में पेश नहीं हो सका.
साथ ही पुलिस ने बताया कि अन्य चार लोगों को यौन हमले का वीडियो बनाने और इसे फैलाने के आरोप में गिरफ़्तार किया गया है. (bbc.com/hindi)