अंतरराष्ट्रीय

नेतन्याहू को लेकर ट्रंप ने इसराइली अदालत से क्या मांग की है?
30-Jun-2025 8:30 AM
नेतन्याहू को लेकर ट्रंप ने इसराइली अदालत से क्या मांग की है?

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू के ख़िलाफ़ चल रहे भ्रष्टाचार के आरोपों को हटाने की मांग की है.

उनका कहना है कि ये आरोप ग़ज़ा में युद्धविराम की कोशिशों में रुकावट पैदा कर रहे हैं.

बिन्यामिन नेतन्याहू पर साल 2019 में रिश्वतखोरी, धोखाधड़ी और भरोसा तोड़ने के आरोप लगाए गए थे, हालांकि उन्होंने इन आरोपों से इनकार किया है.

इसराइल के विपक्षी नेताओं ने इस बात पर ज़ोर दिया है कि ट्रंप को इसराइल के न्यायिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए.

साथ ही उन्होंने नेतन्याहू पर राष्ट्र की सुरक्षा की बजाय अपने व्यक्तिगत हितों को प्राथमिकता देने का आरोप लगाया है.

वहीं इसराइल की एक अदालत ने राजनयिक और सुरक्षा मुद्दों के कारण प्रधानमंत्री की गवाही को दो हफ़्तों के लिए स्थगित करने के उनके अनुरोध को स्वीकार कर लिया है.

प्रधानमंत्री को अपने ख़िलाफ़ चल रहे मामले में कोर्ट में गवाही देनी थी. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट