अंतरराष्ट्रीय
रूस के साथ जारी युद्ध के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति ने लिया ये बड़ा फ़ैसल
30-Jun-2025 8:29 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने एक आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं, जो आधिकारिक तौर पर देश की सशस्त्र सेनाओं को लैंडमाइंस के इस्तेमाल की इजाज़त देगा.
यूक्रेन ने इससे पहले ओटावा संधि पर हस्ताक्षर किए थे, जिसके तहत लैंडमाइंस के इस्तेमाल पर प्रतिबंध था.
हालाँकि रूस ने कभी भी इस संधि पर हस्ताक्षर नहीं किए. उस पर युद्ध के दौरान लैंडमाइंस का इस्तेमाल करने का आरोप है.
यूक्रेन का तर्क है कि ऐसे हथियारों का इस्तेमाल न करना उसे नुक़सान में डाल रहा है.
हालांकि राष्ट्रपति जे़लेंस्की के आदेश को अब यूक्रेन की संसद से मंजू़री मिलना बाकी है.
वहीं आधिकारिक तौर पर पोलैंड, फिनलैंड और तीनों बाल्टिक देशों यानी एस्टोनिया, लातविया और लिथुआनिया ने कहा है कि वे भी ओटावा संधि से बाहर निकलेंगे.(bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


