अंतरराष्ट्रीय

ईरान के मंत्री ने कहा, बातचीत से पहले अमेरिका भरोसा दिलाए कि आगे कोई हमला नहीं होगा
30-Jun-2025 8:25 AM
ईरान के मंत्री ने कहा, बातचीत से पहले अमेरिका भरोसा दिलाए कि आगे कोई हमला नहीं होगा

ईरान के उप विदेश मंत्री ने बीबीसी से कहा कि अगर अमेरिका फिर से बातचीत शुरू करना चाहता है, तो उसे ईरान पर आगे किसी भी हमले की संभावना से साफ़ इनकार करना होगा.

मजीद तख़्त-रवांची ने बताया कि ट्रंप प्रशासन ने मध्यस्थों के ज़रिए ईरान को बताया है कि वह बातचीत में लौटना चाहता है. लेकिन वार्ता के दौरान और हमले नहीं करने के अहम मुद्दे पर अमेरिका ने अभी तक अपना रुख़ साफ़ नहीं किया है.

13 जून को ईरान के ख़िलाफ़ इसराइल की सैन्य कार्रवाई शुरू हुई थी, जिससे मस्कट में दो दिन बाद होने वाली अप्रत्यक्ष बातचीत का छठा दौर रुक गया.

पिछले हफ्ते अमेरिका सीधे इसराइल और ईरान के बीच चल रहे संघर्ष में तब शामिल हुआ, जब उसने बमबारी कर ईरान के तीन परमाणु ठिकानों को निशाना बनाया.

तख़्त-रवांची ने यह भी कहा कि ईरान यूरेनियम संवर्धन पर 'ज़ोर देता रहेगा'. उन्होंने परमाणु बम बनाने की तैयारी के आरोपों को ख़ारिज कर दिया. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट