अंतरराष्ट्रीय

ग़ज़ा में इसराइल के हमले में कम से कम 81 लोगों की मौत और 400 घायल
29-Jun-2025 8:31 AM
ग़ज़ा में इसराइल के हमले में कम से कम 81 लोगों की मौत और 400 घायल

हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक़, इसराइली हवाई हमले में ग़ज़ा में कम से कम 81 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, 400 लोग घायल हुए हैं.

अल-शिफ़ा अस्पताल के कर्मचारियों और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ग़ज़ा सिटी में स्थित स्टेडियम के पास एक हमले में बच्चे सहित 11 लोगों की मौत हुई है.

बीबीसी के वेरिफ़ाई किए गए वीडियो में सामने आया है कि लोग हाथों और फावड़ों से रेत खोदते हुए शवों को खोजने की कोशिश कर रहे हैं.

बीबीसी ने इसराइली सेना से मामले को लेकर संपर्क साधा है, लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं आया है.

इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उम्मीद जताई है कि अगले हफ़्ते सीज़फ़ायर पर सहमति बन सकती है.(bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट