अंतरराष्ट्रीय

ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम को लेकर फिर किया दावा
28-Jun-2025 11:25 AM
ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम को लेकर फिर किया दावा

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम कराने की बात दोहराई है.

राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, "कुछ ही महीनों में हम भारत-पाकिस्तान, इसराइल-ईरान, डीआरसी-रवांडा और कुछ अन्य के बीच शांति स्थापित करवाने में कामयाब रहे हैं."

ट्रंप ने कहा, "अगर आप भारत और पाकिस्तान को देखें तो हमारे पास दो महान नेता हैं और वे इसे रोकने में सक्षम थे. वे एक बड़ी लड़ाई के बीच में थे. सभी ने देखा है कि ये बहुत बुरा होने वाला था."

"वे न्यूक्लियर नेशन हैं और काफ़ी पावरपुल न्यूक्लियर नेशन हैं. आने वाले महीनों और सालों में मेरा प्रशासन सभी के साथ मिलकर काम करना जारी रखेगा."

डोनाल्ड ट्रंप कई बार भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम कराने का दावा कर चुके हैं.

हालांकि भारत ने संघर्ष विराम में अमेरिका और ट्रंप की भूमिका को नकारा है.

वहीं पाकिस्तान ने कई बार संघर्ष विराम के लिए राष्ट्रपति ट्रंप और अमेरिका का शुक्रिया अदा किया है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट