अंतरराष्ट्रीय

ईरान के सर्वोच्च नेता का दावा, अमेरिका को हमलों से कोई कामयाबी नहीं मिली
27-Jun-2025 8:26 AM
ईरान के सर्वोच्च नेता का दावा, अमेरिका को हमलों से कोई कामयाबी नहीं मिली

ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्लाह अली ख़ामेनेई ने कहा है कि अमेरिका को उनके देश के परमाणु ठिकानों पर हमला करने से 'कुछ हासिल नहीं हुआ' है.

ख़ामेनेई ने कहा है कि ईरान के परमाणु कार्यक्रम को रोकने की कोशिश में अमेरिका को 'कोई महत्वपूर्ण सफलता हासिल नहीं हुई' है.

उन्होंने क़तर में स्थित अमेरिकी एयरबेस पर ईरान के हमले को भारी 'झटका' करार दिया.

ख़ामेनेई ने यह बात ऐसे समय पर कही है जब अमेरिका बार-बार दोहरा रहा है कि ईरान के परमाणु ठिकानों पर किए गए उसके हमले से उसे भारी नुक़सान हुआ है.

वहीं, अमेरिकी रक्षा मंत्री का कहना है कि अमेरिका और इसराइल को मिले इंटेलिजेंस इनपुट से पता चला है कि हमले ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम को कई साल पीछे धकेल दिया है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट