अंतरराष्ट्रीय

ग़ज़ा में इसराइली ड्रोन हमले में 18 फ़लस्तीनियों की मौत
27-Jun-2025 8:25 AM
ग़ज़ा में इसराइली ड्रोन हमले में 18 फ़लस्तीनियों की मौत

एक डॉक्टर और प्रत्यक्षदर्शियों ने बीबीसी को बताया है कि इसराइली ड्रोन हमले में कम से कम 18 फ़लस्तीनियों की मौत हो गई है.

यह हमला मध्य ग़ज़ा के दीर अल-बलाह इलाके में उस समय हुआ जब हमास की एक पुलिस यूनिट बाजार पर नियंत्रण की कोशिश कर रही थी.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक़, ड्रोन ने हमास पुलिस बल के उन सदस्यों को निशाना बनाया जो सादा कपड़ों और मास्क में थे. वे बाजार में उन दुकानदारों से बात कर रहे थे जिन पर ट्रकों से लूटा गया सामान बेचने और अधिक दाम वसूलने का आरोप था.

हमास के नियंत्रण वाले गृह मंत्रालय ने हमले की निंदा की है और कहा है कि इसराइल ने ‘सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखने’ वाली पुलिस यूनिट पर हमला कर अपराध किया है.

बीबीसी ने इसराइली सेना से इस पर प्रतिक्रिया मांगी है, लेकिन अब तक कोई जवाब नहीं मिला है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट