अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि ईरान 'बहादुरी के साथ लड़ा.'
नेटो मीटिंग के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप से सवाल किया गया कि क्या वो ईरान से प्रतिबंध हटाने पर विचार कर रहे हैं.
इसके जवाब में उन्होंने कहा, "उन्होंने (ईरान ने) अभी जंग का सामना किया है और वो बहादुरी के साथ लड़े."
"अगर वो तेल बेचना चाहते हैं तो वो तेल बेच सकते हैं. उन्हें देश को दोबारा खड़ा करने के लिए पैसे चाहिए."
ट्रंप ने ये भी कहा कि चीन ईरान से तेल खरीद सकता है.
ट्रंप ने कहा है कि ईरान और अमेरिका के बीच अगले हफ्ते बात होगी.
उन्होंने कहा, "हम कोई समझौता कर सकते हैं. मैं अभी नहीं जानता. ये जरूरी भी नहीं है. उन्होंने अभी जंग लड़ी है और वो (ईरान) अपनी दुनिया में वापस चले गए हैं."
"मैंने कहा था ईरान के पास परमाणु हथियार नहीं हो सकते हैं. ये नष्ट हो चुके हैं. हमने इन्हें नष्ट कर दिया है." (bbc.com/hindi)