अंतरराष्ट्रीय
हमास ने इसराइल के साथ सीज़फ़ायर समझौते को लेकर अब क्या कहा?
26-Jun-2025 8:37 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
हमास के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बीबीसी से कहा है कि मध्यस्थों ने ग़ज़ा में युद्धविराम और बंधकों को रिहाई को लेकर नई डील की कोशिश तेज़ कर दी है, लेकिन इसराइल से वार्ता अभी भी नहीं हो रही है.
ये बयान ऐसे समय में आया है, जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि ईरान और इसराइल के सीज़फ़ायर के लिए राज़ी होने के बाद से 'बेहतरीन प्रगति' हो रही है.
ट्रंप ने दावा किया कि मध्य पूर्व के लिए उनके विशेष दूत स्टीव विटकॉफ़ का मानना है कि इसराइल और हमास समझौते के 'बहुत क़रीब' है.
इस बीच हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि बुधवार को हुए इसराइली हमले में 45 फ़लस्तीनियों की मौत हो गई.
वहीं, इसराइली सेना ने बताया है कि मंगलवार को हुए एक बम हमले में उसके सात सैनिक मारे गए. इस हमले की जिम्मेदारी हमास ने ली है. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


