अंतरराष्ट्रीय
ईरान के परमाणु ठिकानों पर हुए अमेरिका के हालिया हमलों के बाद चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अराग़ची से बात की है.
चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा, "इंटरनेशनल एटॉमिक एनर्जी एजेंसी (आईएईए) के सेफगार्ड के बावजूद परमाणु सुविधाओं पर हमले संयुक्त राष्ट्र के चार्टर और अंतरराष्ट्रीय कानून के उद्देश्यों का गंभीर उल्लंघन हैं."
"ये परमाणु रिसाव या आपदा का कारण बन सकते हैं. अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इसका विरोध करना चाहिए."
चीन के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है, "संप्रभुता और सुरक्षा के लिए उठाए जा रहे ईरान के कदमों का चीन समर्थन करता है."
"इसी मकसद से चीन एक वास्तविक युद्धविराम हासिल करने और मध्य पूर्व हालात को सामान्य करने में मदद की पहल करता है." (bbc.com/hindi)


