अंतरराष्ट्रीय

ईरान पर अमेरिकी हमले के बाद रूस ने उठाया ये कदम
25-Jun-2025 8:40 PM
ईरान पर अमेरिकी हमले के बाद रूस ने उठाया ये कदम

ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर हुए अमेरिकी हमलों के बाद रूस ने अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के साथ सहयोग खत्म कर लिया है.

आईएईए विभिन्न देशों के परमाणु कार्यक्रमों की निगरानी करने वाली संयुक्त राष्ट्र की संस्था है.

रूस के राष्ट्रपति भवन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा, "ये फ़ैसला ईरान के न्यूक्लियर ठिकानों पर बिना वजह किए गए हमलों का नतीजा है."

"मौजूदा हालात के चलते आईएईए की साख को भारी नुकसान पहुंचा है. ये स्थिति चिंता का विषय है."

रूस को ईरान के सहयोगी के तौर पर देखा जाता है. रूस ने हाल में ईरान पर हुए हमलों की निंदा भी की थी.

हालांकि इस हफ्ते की शुरुआत में दिमित्री पेस्कोव ने ईरान पर हमलों की वजह से अमेरिका-रूस के द्विपक्षीय संबंधों पर असर पड़ने की आशंका को नकारा था.


अन्य पोस्ट