अंतरराष्ट्रीय

ट्रंप ने इसराइल से जताई नाराज़गी, ईरान पर हमले रोकने को लेकर कही ये बात
25-Jun-2025 9:19 AM
ट्रंप ने इसराइल से जताई नाराज़गी, ईरान पर हमले रोकने को लेकर कही ये बात

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह इसराइल से 'खुश नहीं' हैं. हेग में नेटो शिखर सम्मेलन में जाने से पहले ट्रंप ने पत्रकारों से बात करते हुए ये बात कही है.

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि एक रॉकेट समय सीमा (युद्ध विराम शुरू होने) के बाद दागा गया था और अब इसराइल ऐसी कार्रवाई नहीं करेगा. इन लोगों को शांत होना चाहिए."

उन्होंने युद्ध विराम का हवाला देते हुए कहा, "मुझे यह बिल्कुल पसंद नहीं आया कि इसराइल ने समझौता होने के तुरंत बाद हमला कर दिया. उन्हें हमला करने की ज़रूरत नहीं थी."

ट्रंप ने कहा, "दो देश हैं जो इतने लंबे समय से और इतनी भीषण लड़ाई लड़ रहे हैं कि उन्हें पता ही नहीं है कि वे क्या कर रहे हैं."

साथ ही ट्रंप ने इसराइल से कहा है कि वह ईरान पर हमले रोके.

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में लिखा, "इसराइल, बम मत गिराओ. अगर आप ऐसा करते हैं, तो यह घोर उल्लंघन होगा. अपने पायलटों को अभी घर वापस बुलाओ."

इससे पहले ट्रंप ने ईरान और इसराइल के बीच युद्धविराम की घोषणा की थी, जो दोनों देशों के बीच मंगलवार सुबह से लागू हो चुका है.

इसराइली सेना ने दावा किया है कि ईरान ने युद्धविराम समझौते का उल्लंघन किया है, हालांकि ईरान ने इन आरोपों से इनकार किया है.  (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट