अंतरराष्ट्रीय

इसराइल ने कहा, 'ईरान के मिसाइल हमलों में तीन लोगों की मौत'
24-Jun-2025 10:27 AM
इसराइल ने कहा, 'ईरान के मिसाइल हमलों में तीन लोगों की मौत'

इसराइल की फ़ायर और रेस्क्यू सर्विस ने बताया है कि ईरान के ताज़ा मिसाइल हमलों में देश के दक्षिणी हिस्से में तीन लोगों की मौत हो गई है.

इसराइल की आपातकालीन सेवा मैगन डेविड एडोम ने घटनास्थल का विवरण देते हुए कहा, "हमने प्रभावित जगह से घना धुंआ उठते हुए देखा और हम जब हम नज़दीक पहुंचे तो पाया कि वहां कई इमारतों को नुक़सान पहुंचा था."

"एक इमारत के गेट पर एक बेहोश आदमी को पड़ा देखा. इसके बाद जब इमारत की तलाशी ली गई तो अंदर एक पुरुष और एक महिला बेहोश मिले."

उन्होंने बताया, "हमने घायलों के लिए एक मेडिकल सेंटर बनाया है और इमारतों से बाहर आने वाले लोगों की जांच कर रहे हैं."

इसराइली सेना (आईडीएफ़) ने अपनी एक्स पोस्ट में कहा है, "ईरान की ओर से मिसाइल दागे जाने के कारण इसराइली शरण के लिए भाग रहे हैं. पिछले एक घंटे में यह तीसरी बार है, जब उन्हें कहीं ओर शरण लेनी पड़ी है."

आईडीएफ़ का कहना है कि उनकी ओर से ईरानी मिसाइलों को इंटरसेप्ट किया जा रहा है लेकिन ईरान के मिसाइल हमले रुक नहीं रहे हैं.

अमेरिका के राष्ट्रपति ने मंगलवार को इसराइल और ईरान के बीच सीज़फायर की घोषणा की थी. इसके बाद ईरान के विदेश मंत्री सईद अब्बास अराग़ची ने कहा है कि अगर इसराइल ने सैन्य अभियान बंद कर दिया, तो "हमारा भी किसी तरह की जवाबी कार्रवाई करने का कोई इरादा नहीं है."

इसे लेकर फिलहाल इसराइल ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट