अंतरराष्ट्रीय
अमेरिका के रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने रविवार को पेंटागन में ईरान के परमाणु ठिकानों पर अमेरिकी हमले के बारे में विस्तार से जानकारी दी है.
रविवार को पेंटागन में प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरूआत में उन्होंने कहा कि अमेरिका के हमले ईरान की परमाणु क्षमताओं को 'कमज़ोर' और 'तबाह' करने के लिए किए गए थे.
रक्षा मंत्री ने दावा किया कि इस कार्रवाई में ईरानी सैनिकों या नागरिकों पर कोई असर नहीं पड़ा है.
उन्होंने कहा कि कई राष्ट्रपतियों ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर "आख़िरी वार करने का सपना देखा था, लेकिन राष्ट्रपति ट्रंप से पहले कोई भी ऐसा नहीं कर सका."
पीट हेगसेथ ने कहा, "जब राष्ट्रपति ट्रंप बोलते हैं, तो दुनिया को सुनना चाहिए."
उन्होंने अमेरिका के हमले को "साहसी और ब्रिलिएंट" करार दिया और कहा कि अमेरिका के अलावा कोई दूसरा देश ऐसा नहीं कर सकता था.
उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि राष्ट्रपति ट्रंप शांति चाहते हैं.
रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने कहा, "राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है कि वे शांति चाहते हैं, परमाणु हथियार नहीं और ईरान को भी यही रास्ता अपनाना चाहिए." (bbc.com/hindi)


