अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका के हमलों के बाद ईरान की सैटेलाइट तस्वीरों में क्या दिखा?
23-Jun-2025 9:41 AM
अमेरिका के हमलों के बाद ईरान की सैटेलाइट तस्वीरों में क्या दिखा?

-बेनेडिक्ट गार्मन

रविवार सुबह ईरान के तीन परमाणु ठिकानों पर अमेरिका के हमले के बाद ताज़ा सैटेलाइट तस्वीरों में ईरान के फ़ोर्दो परमाणु ठिकाने में हुई तबाही देखी गई है.

फ़ोर्दो में पहाड़ों के बीच, ज़मीन के नीचे ईरान का परमाणु एनरिचमेन्ट सेन्टर है.

22 जून को मैक्सार टेक्नोलॉजीस ने ईरान के इस इलाक़े की हाई रिज़ोल्यूशन तस्वीरें जारी कीं.

इनमें देखा जा सकता है कि वहां छह नए गड्ढ़े बन गए हैं. संभव है ये अमेरिका के हमलों के बाद मिसाइल के ज़मीन के भीतर घुसने के कारण बने हों. साथ ही हमलों के कारण पहाड़ की ढलान पर धूल और मलबा भी बिखरा हुआ दिख रहा है.

इससे पहले बीबीसी वेरिफ़ाई ने बताया था कि इस तरह ज़मीन के नीचे के ठिकानों को निशाना बनाने के लिए "बंकर बस्टर" का इस्तेमाल किया जाता है.

इस तरह के ठिकाने बमों को मैसिव ऑर्डिनेंस पेनिट्रेटर (एमओपी) नाम के बम की ज़द में आ सकते हैं.

अब से कुछ देर पहले अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन ने पुष्टि की है कि सेना ने इस अभियान में एमओपी का इस्तेमाल किया था.

मैकिन्ज़ी इंटेललिजेंस सर्विस में वरिष्ठ इमेजरी विश्लेषक स्टू रे ने बीबीसी वेरिफ़ाई को बताया, "ज़मीन के ऊपर आपको धमाके का बड़ा असर नहीं दिखेगा क्योंकि ये बम ज़मीन के ऊपर नहीं फटते बल्कि ये ज़मीन के नीचे जाकर नुक़सान पहुंचाते हैं." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट