अंतरराष्ट्रीय
इस्लामिक देशों के संगठन ओआईसी ने ईरान पर अमेरिकी हमलों के बारे में क्या कहा?
23-Jun-2025 9:38 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
इस्लामिक देशों के संगठन ऑर्गेनाइज़ेशन ऑफ़ इस्लामिक कोऑपरेशन (ओआईसी) ने रविवार को ईरान के परमाणु ठिकानों पर अमेरिकी हमलों को लेकर प्रतिक्रिया दी है.
ओआईसी जनरल सेक्रेटरिएट ने इस्लामी गणराज्य ईरान के परमाणु ठिकानों पर अमेरिकी हमले पर गहरी चिंता जताई है.
ओआईसी ने कहा, "अमेरिकी हमला इलाक़े के तनाव को ख़तरनाक तरीके से बढ़ा सकता है जिससे क्षेत्रीय सुरक्षा, शांति और स्थिरता के लिए ख़तरा हो सकता है.
महासचिवालय ने 13 जून 2025 के उस बयान को याद किया जिसमें ईरान की संप्रभुता और अंतरराष्ट्रीय क़ानूनों और संधियों के उल्लंघन की निंदा की गई थी.
इस बयान में तनाव कम करने, संयम बरतने, बातचीत का सहारा लेने और बातचीत के ज़रिए शांतिपूर्ण उपायों की ओर लौटने की अपील की गई थी.(bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


