अंतरराष्ट्रीय

ट्रंप का दावा: अमेरिका ने ईरान के परमाणु ठिकानों को भारी नुकसान पहुंचाया
23-Jun-2025 9:23 AM
ट्रंप का दावा: अमेरिका ने ईरान के परमाणु ठिकानों को भारी नुकसान पहुंचाया

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में कहा है कि अमेरिका ने ईरान के सभी परमाणु ठिकानों पर हमले कर भारी नुकसान पहुंचाया है.

उन्होंने लिखा कि 'पूर्ण विनाश' इस हमले को सही तरीके से बयान करता है.

ट्रंप ने लिखा, "सैटेलाइट तस्वीरों से पता चलता है कि ईरान के सभी परमाणु ठिकानों को बहुत बड़ा नुकसान हुआ है. इसे 'पूर्ण विनाश' कहना बिल्कुल सही होगा."

"जो सफेद संरचना दिखाई दे रही है, वह चट्टानों के अंदर गहराई तक बनी है, जिसकी छत भी ज़मीन के नीचे है और वह आग से पूरी तरह सुरक्षित है. लेकिन असली और सबसे बड़ा नुकसान ज़मीन के काफ़ी नीचे हुआ है. एकदम निशाने पर."

ईरान के तीन परमाणु ठिकानों पर अमेरिका के हमले के बाद ट्रंप ने रविवार को ईरान को चेतावनी दी थी.

उन्होंने कहा था, "या तो अब शांति होगी या फिर ईरान के लिए एक ऐसी त्रासदी आएगी जो पिछले आठ दिनों में देखी गई घटनाओं से कहीं ज़्यादा बड़ी होगी." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट