अंतरराष्ट्रीय
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को ईरान में सत्ता परिवर्तन को लेकर टिप्पणी की.
ट्रंप ने अपने ट्रूथ सोशल पर लिखा, "सत्ता परिवर्तन कहना राजनीतिक तौर पर सही नहीं माना जाता, लेकिन अगर मौजूदा ईरानी सरकार ईरान को फिर से महान नहीं बना पा रही है, तो फिर सत्ता परिवर्तन क्यों नहीं होना चाहिए? मेक ईरान ग्रेट अगेन."
हालांकि रविवार को हुई प्रेस ब्रीफिंग में अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने कहा था कि ईरान के परमाणु ठिकानों पर किया गया हमला सत्ता परिवर्तन के लिए नहीं था .
उन्होंने कहा था, "यह मिशन सत्ता बदलने के लिए नहीं था और न ही अब ऐसा कोई उद्देश्य है."
इसके अलावा अमेरिकी उप राष्ट्रपति जेडी वेंस ने रविवार को एबीसी न्यूज़ से कहा था, "सबसे पहली बात, हम सत्ता परिवर्तन नहीं चाहते. हम ईरान के परमाणु कार्यक्रम को ख़त्म करना चाहते हैं."
अमेरिका ने रविवार को ईरान के तीन परमाणु ठिकानों फ़ोर्दो, नतांज़ और इस्फ़हान पर हमले किए थे.
इसके बाद ईरान के अधिकारियों ने पुष्टि की थी कि इन परमाणु ठिकानों को निशाना बनाया गया था. हालांकि उन्होंने इस दावे को ख़ारिज किया था कि इससे कोई बड़ा नुकसान हुआ है. (bbc.com/hindi)


