अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका ने विदेशों में रहने वाले और यात्रा कर रहे अपने नागरिकों को दी यह सलाह
23-Jun-2025 8:12 AM
अमेरिका ने विदेशों में रहने वाले और यात्रा कर रहे अपने नागरिकों को दी यह सलाह

अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने रविवार को एक नया सुरक्षा अलर्ट जारी किया, जिसमें विदेशों में रह रहे या यात्रा कर रहे अमेरिकी नागरिकों को ज़्यादा सतर्क रहने के लिए कहा गया है.

नए सुरक्षा अलर्ट में कहा गया है, "इसराइल और ईरान के बीच चल रहे संघर्ष की वजह से मध्य पूर्व में यात्रा में रुकावटें आ रही हैं और कुछ इलाकों में हवाई क्षेत्र बंद किए जा रहे हैं."

"साथ ही, दुनिया के कई हिस्सों में अमेरिकी नागरिकों और उनके हितों के ख़िलाफ़ प्रदर्शन होने की आशंका है. इसी वजह से अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने दुनिया भर में सभी अमेरिकी नागरिकों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी है."

अमेरिका ने रविवार को ईरान के तीन परमाणु ठिकानों फ़ोर्दो, नतांज़ और इस्फ़हान पर हमले किए थे.

अमेरिका के इस हमले के बाद ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराग़ची ने अमेरिका पर यूएन चार्टर के उल्लंघन का आरोप लगाया था.

इसके अलावा मुस्लिम और अरब देशों ने भी ईरान पर किए गए इस अमेरिकी हमले की आलोचना की और इसे अंतरराष्ट्रीय क़ानून का उल्लंघन बताया है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट