अंतरराष्ट्रीय

ईरान पर हमलों को अमेरिका के इन नेताओं ने बताया घोर उल्लंघन
22-Jun-2025 12:10 PM
ईरान पर हमलों को अमेरिका के इन नेताओं ने बताया घोर उल्लंघन

अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी के कई नेताओं ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर किए गए अमेरिकी हमलों की निंदा की है.

कांग्रेस सदस्य अलेक्ज़ेंड्रिया ओकासिओ-कोरटेज ने कहा कि ये संविधान और कांग्रेस के युद्ध संबंधी अधिकारों का गंभीर उल्लंघन है और इससे उनके (ट्रंप) महाभियोग का आधार बनता है.

उन्होंने एक्स पर लिखा, "उन्होंने जल्दबाज़ी में ऐसा क़दम उठाया है, जिससे ऐसा युद्ध शुरू हो सकता है जो हमें बहुत लंबे समय तक फंसा सकता है."

कांग्रेस सदस्य रशीदा तालिब ने भी इन हमलों की निंदा की है. उन्होंने इन हमलों को अमेरिकी संविधान का घोर उल्लंघन बताया और इसमें कांग्रेस से तुरंत हस्तक्षेप करने की अपील की.

उन्होंने कहा, "हमने देखा है कि कैसे 'विनाश के हथियारों' के झूठे दावों पर मध्य पूर्व में दशकों तक चला अंतहीन युद्ध हमें कहां ले जाता है. हम अब फिर से उस झांसे में नहीं आएंगे."

इसके अलावा कांग्रेस के अन्य सदस्य जिम मैकगवर्न ने इस स्थिति को 'उन्मादी' बताया.

उन्होंने कहा, "ट्रंप ने कांग्रेस की मंज़ूरी के बिना ईरान पर बम गिराया और हमें ग़ैरक़ानूनी तरीके़ से मध्य पूर्व के युद्ध में घसीट लिया. क्या हमने अब तक कोई सबक़ नहीं सीखा?" (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट